कोरबा : कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, सदमे में परिवार…

कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती में निवास करने वाले जागेश्वर सिंह तंवर के १९ वर्षीय पुत्र कुणाल सिंह तंवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार कुणाल दोपहर में खाना खाकर अपने शयनकक्ष में आराम करने चला गया, देर शाम तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे उठाने उसके कमरे में गए,जहां कुणाल कमरे में लगे लोहे के पाइप में कपड़े से फंदा बनाकर कर लटका हुआ मिला,यह देखते ही परिजनों के होश उड़ गए, छोटा भाई सदमे में बेहोश हो गया उसे आनन फानन में नजदीक के अस्पताल लेजाया गया। वहीं इस कुणाल की दुखद घटना की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई,सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, एस आई भानु कुर्रे,आरक्षक सुरेश मौके पर पंहुचे और घटना की बारीकी से जांच में जुट गए। परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव को फंदे से उतारा गया,पंचनामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया की मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी,जिसका पूर्व में इलाज भी चल रहा था,आज मृतक द्वारा खाना खाकर आराम करने की बात कहकर अपने कमरे में सोने जाने के उपरांत अचानक इस इस तरह से आत्मघाती कदम उठा लेने की बात सामने आई है,फिलहाल मामले की हर बिंदु से जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। १९ वर्षीय कुणाल के इस आत्मघाती कदम से पूरा परिवार सदमे में हैं। घटना बीते रविवार की देर शाम को है। आपको बता दें कुसमुंडा क्षेत्र में बीते लगभग १ सप्ताह में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है इससे पूर्व ग्राम कुचेना निवासी SECL गेवरा में पदस्थ सुरेंद्र कंवर ने भी कुचेना ग्राम से लगे खेत खार में परसा के पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *