
कोरबा बस स्टेंड में व्यापारी के ऊपर हमला, अस्पताल पहुंची पुलिस
कोरबा – जिले के पुराना बस स्टैंड में आज सोमवार की शाम कुछ लोगों में गुलाम मोहम्मद नामक एक कपड़ा व्यवसाई पर मारपीट करते हुए हमला कर दिया। जिसके बाद व्यवसाई अचेत होकर गिर गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है,घटना की जांच को जा रही है। मारपीट की घटना को किसने अंजाम दिया और किस वजह से बीच शहर में यह घटना घटित हो रही है यह अपडेट हो रही है।