कोरबा – बरसात में नाले में तब्दील हो जाती है यह गढ्ढों वाली सड़क, महज दो किलोमीटर का सफर है मुसीबतों से भरा… टेंडर प्रक्रिया में देरी का खामियाजा भुगत रहे है क्षेत्र के हजारों लोग…

मनीष महंत की खबर

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती से ग्राम खोडरी, बाता बिरदा होते बिलासपुर जाने वाला मार्ग बीते कई वर्षो से अपने जीर्णोद्वार का इंतजार कर रहा है। गेवरा बस्ती से शुरू हुई यह सड़क दो किलोमीटर तक बेहद खराब है,इस मार्ग पर हर दिन हजारों लोग आवाजाही करते हैं,कुसमुंडा ड्यूटी जाने से लेकर स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चे इस सड़क की जर्जर अवस्था की वजह से हर दिन जद्दोजहद करते हैं। ग्रामीण अंचल को गेवरा बस्ती और कुसमुंडा के साथ साथ कोरबा मुख्यालय से जोड़ने वाली यह सड़क की दुर्दशा बरसात में बेहद खतरनाक हो जाती है, मानो ऐसा लगता है की यह सड़क नही बरसाती नाला है, इस विकराल समस्या की वजह से क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है। दूसरी तरफ इस सड़क के दोनों और रहने वाले सैकड़ों लोग बरसात के मौसम में अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते। नाले को तरह सड़क पर भरा पानी लोगों को घर के अंदर घुसे रहने पर मजबूर कर देता है।इस समस्या को लेकर हमने वार्ड के पार्षद अजय प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया की “इस मार्ग को नए सिरे से बनाने के लिए अनेकों बार SECL कुसमुंडा प्रबंधन से आवेदन निवेदन किया, सतत प्रयास का परिणाम यह रहा कि इस 2 किलोमीटर के मार्ग को बनाने के लिए SECL प्रबंधन द्वारा लगभग ढाई करोड़ का टेंडर निकाला गया, किसी कारणवश यह टेंडर पहली बार में निरस्त हो गया अभी दूसरी बार फिर से टेंडर हुआ है,अधिकारियों का कहना है की जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा”। बेशक वार्ड पार्षद अजय प्रसाद द्वारा दी गई जानकारी राहत भरी है परंतु जिस तरह से इस सड़क के निर्माण कार्य में देरी हो रही है और एक बार फिर बारिश का मौसम शुरू हो गया है। यहां कहा जा सकता है कि इस बरसात भी क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी और वह सड़क की समस्याओं से एक बार फिर जूझते हुए नजर आयेंगे। देखिए तस्वीरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *