कोरबा – फिर सड़क हादसा, बालकों रोड में जीजा साला तो राताखार में युवक की दर्दनाक मौत….

कोरबा – जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना राताखार मार्ग की है जहां एक बाइक चालक ट्रेलर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरी घटना बाल्को थाना क्षेत्र की है जिसमें बाइक सवार जीजा साला की पेड़ से टकराकर मौत हो गई। जिले में लगातार घट रहे सड़क हादसे बेहद ही चिंता का विषय है। बीते दिन जहां दर्री रोड कार सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी वही पाली में भी दो ट्रेलरों की भीषण टक्कर में दो चालकों की मौत हो गई। इस घटना के महज २ दिन बाद ये दो और हादसे सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहे हैं,ये सवाल केवल जिमेदारों से ही नही है ये सवाल स्वयं द्वारा वाहन चलाते समय स्वयं की सुरक्षा पर कितना ध्यान रखते हैं इस पर भी है। भारी वाहन चलाते समय रफ्तार पर ध्यान, हल्के चार पहिया वाहन चलाते समय सीमित गति में वाहन चलाना और सीट बेल्ट का प्रयोग, दुपहिया वाहन चलते समय हेलमेट का आवश्यक रूप से प्रयोग यह भी कहीं ना कहीं हमारे साथ होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में सहयोग करता है। बात करें बीते मंगलवार हुए दो अलग अलग सड़क हादसों की तो पहला हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राता खार बायपास मार्ग पर बाइक सवार युवक को टेलर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई मृतक के पास मिले दस्तावेजों के अनुसार मृतक की पहचान चांपा जांजगीर जिला मूलमुला निवासी कृष्ण कुमार उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई। बात करें दूसरे घटनाक्रम की तो मंगलवार को ही देर शाम बाल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई पट्टी के समीप बाइक में सवार होकर जीजा और साला कहीं जा रहे थे इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई जिसमें जीजा और साला गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में नजदीक की मेडिकल अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने जांच उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रजगामार क्षेत्र निवासी अंजोर सिंह अगरिया २६ वर्ष और दूसरे उसकी पहचान सोनपुरी निवासी जनीराम अगरिया के रूप में हुई। जिले में लगातार हादसों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं परंतु धरातल पर उसका असर नहीं दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *