ChhattisgarhKorba

कोरबा – फर्जी पुलिस बनकर ट्रेक्टर चालकों से वसूली करने वाले तीन गिरफ्तार

सतपाल सिंह

कोरबा – फर्जी पुलिस बनकर ट्रेक्टर चालकों से वसूली करने वाले तीन गिरफ्तार..

Inn 24 news

कोरबा – सड़क पर चल रहे ट्रेक्टर को रुकवाकर अवैध वसूली करने वालो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले के बांगो थाना से महज दो सौ मीटर दूर ट्रैक्टर चालक ठगी का शिकार हो गए। खुद को पुलिस कर्मी बताने वाले कार सवारों ने कार्रवाई का भय दिखाकर चालकों से एक हजार ऐंठ लिए। ट्रैक्टर चालकों ने सूझबूझ से काम लेते हुए उनकी सारी करतूत मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था। जिसके वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कोरिया पुलिस की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बांगो थानांतर्गत पोंड़ी उपरोड़ा मे निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके लिए ट्रैक्टर लगाए गए हैं। ट्रैक्टर लेकर चालक निर्माण स्थल की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान थाना से करीब दो सौ मीटर की दूरी एक क्रेटा कार रूकी। कार से उतरे तीन युवकों ने ट्रैक्टर को रोक लिया। वे खुद को पुलिस अफसर व जवान बताते हुए ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ करने लगे। उन्हें आधे अधूरे दस्तावेज होने पर कार्रवाई का भय दिखाते हुए रकम की मांग शुरू कर दी। फर्जी पुलिस कर्मियों ने चालकों से सौदेबाजी शुरू कर दी। पहले वे 25 हजार की मांग कर रहे थे, लेकिन एक हजार देने पर वाहन को छोड़ने राजी हो गए। ट्रैक्टर चालकों ने 600 सौ रूपए ऑन लाइन और 400 रूपए नगद दे दिया। यह रकम लेते ही कार सवार मौके से चलते बने। उन्हें अपने पकड़े जाने का जरा भी अहसास नही था, लेकिन ट्रैक्टर चालकों की सूझबूझ से नकली पुलिस को पकड़ने में असली पुलिस सफल हो गई। दरअसल ट्रैक्टर चालकों ने युवकों की सारी करतूत मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था। उन्होंने क्रेटा कार क्रमांक सीजी 16 सीटी 0427 की तस्वीर भी ले ली। इस कार में नंबर प्लेट के ऊपर गवर्मेंट ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। ट्रैक्टरों चालकों द्वारा तैयार वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियों वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने कोरिया पुलिस से सपर्क कर आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम बैकुंठपुर निवासी अजोय नायडू, प्रकाश सिंह व जाहिद खान बताया। मामले में पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।