ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूजक्राइम न्यूजसमाचार

कोरबा – प्रेमिका की हत्या कर शव जंगल में फेंका, मृतिका की अंगूठी से खुला हत्यारे राज

सतपाल सिंह

कोरबा – प्रेमिका की हत्या कर शव जंगल में फेंका, मृतिका की अंगूठी से खुला हत्यारे राज..

पाली पुलिस ने अज्ञात अधजली महिला की हत्या के मामले का किया खुलासा। आरोपी ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर लाश को बगदरा जंगल में पेट्रोल डालकर जला दिया था। घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक – CG 12 AG 9226) को जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण:

1. मिलन दास महंत (पिता – कपिल दास, उम्र – 46 वर्ष), निवासी – रंगोले, थाना पाली, जिला कोरबा।

2. सावन यादव (पिता – मेलराम यादव, उम्र – 30 वर्ष), निवासी – रंगोले, थाना पाली, जिला कोरबा।

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 03/03/2025 को प्रार्थी परदेशी दास (पिता – अर्जुन दास, उम्र – 60 वर्ष) निवासी बगदरा, थाना पाली ने सूचना दी कि वह अपने पुत्र के साथ लकड़ी लेने गिधराईलमाड़ा पहाड़ किनारे गया था, जहां एक अज्ञात महिला (उम्र 20-30 वर्ष) का अधजला शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रमांक – 19/2025 धारा 194 BNS दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर मृतका की पहचान शशिकला पुलस्त, निवासी ग्राम लाद, थाना कोरबी के रूप में हुई। मृतका के भाई अशोक ने शव के अवशेषों में पहनी गई अंगूठी और ब्रेसलेट से उसकी पहचान की। पूछताछ में पता चला कि शशिकला वर्ष 2018 से आरोपी मिलन दास महंत (जो हाई स्कूल शिक्षक है) के साथ रह रही थी।

हत्या की साजिश एवं वारदात:

मृतका शशिकला आरोपी मिलन दास से लगातार पैसों की मांग कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची।

दिनांक 28/02/2025 की रात करीब 11-12 बजे आरोपी मिलन दास और उसका ड्राइवर सावन यादव ने मिलकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

शव को ठिकाने लगाने के लिए स्कॉर्पियो वाहन (CG 12 AG 9226) में डालकर बगदरा जंगल ले गए और पेट्रोल डालकर जला दिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी:

मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने नंदलाल होटल, पाली के पास घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उनके बताए अनुसार, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया।

मामले की त्वरित जांच एवं खुलासा:

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी भा पु से के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्री नीतीश ठाकुर, साइबर प्रभारी श्री रविंद्र कुमार मीणा भा पु से तथा एसडीओपी कटघोरा श्री पंकज ठाकुर के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। उनके कुशल नेतृत्व में यह जघन्य अपराध शीघ्र सुलझाया गया।

प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:थाना प्रभारी पाली – उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंहसहायक उपनिरीक्षक – समेदास खांडेकरप्रधान आरक्षक – 377 हीरावन सिंह सरूते, अमित यादवआरक्षक – 124 विवेक तिर्की, 180 अनिल कुर्रे, 61 परमालाल मांझवारपाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
Most Famous Places To Visit In Winter In India: भारत में सर्दियों के समय घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह स्वस्थ व चमकदार त्वचा पाने के लिए रासायनिक प्रोडक्ट को कहे न और प्राकृतिक चीजों को कहे हां क्या आप भी अपने बढ़ते पेट से परेशान है , और इसे कम करना चाहते है ? Winter Health Tips: Keep You Healthy Tips, सर्दियों में तबियत खराब होने से बचने के लिए देखे यह टिप्स Exit Poll: किसकी होगी जित जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल Iphone 13 बम्पर डिस्काउंट के साथ मात्र इतनी सी कीमत में घर ले जाये घर