
कोरबा – प्राथमिक शाला सोनपुरी में त्रैमासिक परीक्षा का सफल आयोजन
शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में चल रही त्रैमासिक परीक्षाओं का अवलोकन शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा बाई द्वारा किया गया। उन्होंने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर परीक्षा की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।
अध्यक्ष ने पाया कि परीक्षा का संचालन पूरी तरह से सुचारू, अनुशासित और शांत वातावरण में किया जा रहा है। विद्यार्थी एकाग्रता और उत्साह से प्रश्नपत्र हल कर रहे थे। निरीक्षण के समय विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे तथा उन्होंने परीक्षा की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। अध्यक्ष ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नियमित एवं व्यवस्थित परीक्षाएँ विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया। विद्यालय प्रधान पाठक अरुण कुमार साहू ने समिति अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से विद्यालय परिवार को और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।