कोरबा – प्राचीन रानी गुफा, हनुमान मंदिर जीर्णोद्वार और धूल भरी सड़क की सफाई की मांग को लेकर भूविस्थापित सर्वमंगला मार्ग पर करेंगे चक्काजाम…
ओमकार यादव

कोरबा – प्राचीन रानी गुफा, हनुमान मंदिर जीर्णोद्वार और धूल भरी सड़क की सफाई की मांग को लेकर भूविस्थापित सर्वमंगला मार्ग पर करेंगे चक्काजाम…
कोरबा – श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन ने प्राचीन रानी गुफा, हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सर्वमंगला मंदिर से जटराज बसाहट स्थल तक धूल डस्ट की सफाई नहीं होने पर आंदोलन एवं चक्काजाम की बात कही है,इसके लिए उन्होंने कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखकर सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए 10 दिवस के भीतर निराकरण करने की बात कही है।
क्या कुछ पत्र में है देखें
1. आपको विदित होगा कि पिछले 2 वर्षों से हम क्षेत्र वासियों द्वारा सर्वमंगला मंदिर से नहर मार्ग जटराज बसाहट तक निरंतर पानी छिड़काव एवं धूल डस्ट की सफाई के लिए अनेकों बार आवेदन निवेदन व धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल कर चुके है किंतु एस ई सी एल कुसमुंडा प्रबंधन एवं प्रशासन द्वारा हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण सड़क पर भारी मात्रा में धूल डस्ट भरा हुआ है, क्षेत्र वासियों एवं आम नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रात होते ही धूल के कारण सड़क दिखाई नहीं देने के कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं सुगम आवागमन हेतु अतिशीघ्र धूल डस्ट सफाई करने की आवश्यकता है।
2. यह की मां सर्वमंगला मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर ऐतिहासिक व प्राचीन रानी गुफा, हनुमान मंदिर है जिसे दो साल पहले रेलवे ब्रिज निर्माण ठेका कंपनी द्वारा प्राचीन रानी गुफा एवं बजरंगबली मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हम हिंदुओं की धार्मिक आस्था व भावनाओं को ठेस पहुंचा है जिसकी शिकायत करने पर रेलवे विभाग के ठेका कंपनी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उक्त स्थान का साफ-सफाई एवं जीर्णोद्धार एक माह के अंदर कर दिया जाएगा किंतु आज दिनांक तक सफाई व प्राचीन व ऐतिहासिक रानी गुफा का जीर्णोद्धार नहीं किया गया है जिससे क्षेत्रवासी, जिला वासी एवं हिंदुओं में भारी आक्रोश है।
3. यह कि सर्वमंगला मंदिर के पास रेलवे ब्रिज के नीचे 50 मीटर का सड़क अत्यंत ही खराब है तत्काल डामरीकरण किया जाये ।
हमारी उक्त समस्याओं का निराकरण 10 दिवस के भीतर किया जाए अन्यथा हम सभी क्षेत्रवासी एवं जिलेवासी दिनांक 10-11-2025 को प्राचीन रानी गुफा, हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार व घुल डस्ट की सफाई नहीं होने पर चक्काजाम किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी म जिला प्रशासन कोरबा व एसईसीएल कुसमुंडा की होगी ।





