ChhattisgarhKorba

कोरबा – पुलिस जवान की हार्ट अटैक से मौत

सतपाल सिंह

कोरबा – पुलिस जवान की हार्ट अटैक से मौत

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा – रविवार को पुलिस लाइन कोरबा शाखा में पदस्थ 27 वर्षीय युवा कांस्टेबल सुरेंद्र लहरे का अचानक हृदयघात से निधन हो गया। बालको सेक्टर-3 में निवासरत सुरेंद्र की अकाल मृत्यु ने पूरे विभाग को स्तब्ध कर दिया है। गौरतलब है कि सुरेंद्र लहरे का निधन उस समय हुआ जब पुलिस परिवार पहले से ही गहरे दुख में डूबा हुआ था। अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि पुलिस कर्मियों के तीन बच्चों की तालाब में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे से उबर भी नहीं पाए थे कि पूर्व पुलिस निरीक्षक मंजूषा पांडे का निधन हो गया। अब युवा कांस्टेबल की अचानक मौत ने विभाग को झकझोर कर रख दिया है। लगातार हो रही असामयिक मौतों ने पुलिस परिवार को गहरे शोक और चिंता में डाल दिया है। साथी जवानों का कहना है कि इतनी कम उम्र में सुरेंद्र जैसे होनहार और कर्तव्यनिष्ठ जवान का चले जाना बेहद पीड़ादायक है। परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और पुलिस लाइन का वातावरण बेहद गंभीर हो गया है। तीन दिनों में पांच मौतों से कोरबा पुलिस विभाग में गम और सन्नाटे का माहौल है।