
आरोपी:-01.प्रकाश दास महंत पिता सम्पत दास उम्र 30 वर्ष सा० बांकी मोगरा थाना- बांकी मोंगरा जिला कोरबा छ0ग0 । अपराध क्रमांक* 302,303/2023 *धारा-* 379 भादवि
कोरबा जिले के कटघोरा थाना के अंतर्गत अलग-अलग स्थान से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूरे मामले पर पुलिस ने जारी कर बताया की प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.07.23 को दोहपहर करीबन 03.30 बजे के लगभग अपने घर से कटघोरा सुतर्रा मोड के पास स्थित बंगाली डाक्टर के क्लीनिक के पास मोसा हीरो डीलक्स क० सीजी 12 बी एच 1543 को खड़ा कर अपना ईलाज कराकर करीबन आधा घंटा बाद बाहर निकला तो मोसा बाहर नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर द्वारा चोरी के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में कटघोरा पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान मुखबिर कि सूचना पर संदेही प्रकाश दास को घेराबंदी कर तलब करपूछताछ करने पर प्रार्थी के मोटर सायकल को कटघोरा के क्लीनिक के समाने चोरी करना और अपने घर में छुपा कर रखना बताया जो मेमोरेण्डम कथन के अधार पर आरोपी से कडाई से पूछताछ करने पर मोसा चोरी करना और घर में छुपा कर रखना बताया आरोपी के कब्जे से चोरी गये मोटर सायकल सीजी 12 बीएच 1543 एवं मोसा सीजी 12 बी ई 3047 एवं 03 अन्य मोटर सायकल कुल 05 नग मोटर सायकल जुमला किमती लगभग 04 लाख रूपये को बरामद कर कब्जा पुलिस