
कोरबा – पिकनिक स्पॉट के पास मिला युवक का शव,नही हो पाई पहचान
कोरबा – जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटीखार गांव स्थित पिकनिक स्पॉट के पास बीते मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात युवक का शव देखा गया। जिसकी सूचना पिकनिक स्पॉट पर आए लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी। मृतक कौन ही इसकी पहचान अभी नही हो पाई है, हालाकि चेहरे और शरीर अवस्था से मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच होना बताया जा रहा है। मृत युवक की पहचान के लिए पुलिस वॉट्सऐप ग्रुप में तस्वीर साझा कर शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। मृतक की पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अपील की है की जो भी इस युवक को पहचानता हो सिविल लाइन थाने अथवा अपने पास के थाने में सूचना देंगे।