कोरबा – पल्लवी सिंह राजवाड़े बनी बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट 2024..
कोरबा – ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा के होटल ब्लू डायमंड में दिनाँक 04/08/24 को ममता ब्यूटी एकेडमी द्वारा वन–डे लुक एण्ड लर्न सेमिनार आयोजित किया गया था। जिसमें फैशन–शो, रन–वे, मेंहदी, पोस्टर, रंगोली, ब्राइडल मेकअप काम्पिटीशन के प्रतियोगी शामिल हुए थे। जिसमें बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट 2024 कोरबा का विनर पल्लवी सिंह राजवाड़े निवासी सोनपुरी को घोषित किया गया। जिसमें 23 अगस्त को रिलीज़ होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म जवानी जिंदाबाद के कलाकार कीर्ति जायसवाल, आकाश सोनी, ज्योत्सना तामकर, लक्षित जांजी, विवेक दिक्षित एवम मेकअप आर्टिस्ट मायरा सिंह, महक नैनवानी उपस्थित थे।