AAj Tak Ki khabarBILASPUR NEWSChhattisgarhRto Korba

INN24 Exclusive : कोरबा परिवहन विभाग की कार्यालय अधीक्षिका गीता ठाकुर का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, भ्रष्टाचार का गढ़ बना परिवहन कार्यालय।

कोरबा : परिवहन कार्यालय कोरबा आज सिर्फ भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है, जिसका ताज़ा मामला कोरबा परिवहन कार्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षिका गीता ठाकुर सहायक ग्रेड 1 द्वारा परिवहन कार्यालय में खुलेआम एजेंट से काम करने के एवज में रुपए की वसूली की जाती है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गीता ठाकुर तथाकथित एजेंट से पैसा लेकर अपने टेबल के दराज में डालते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में काम के एवज में पैसा ले रही है फिर दस्तावेज का अवलोकन कर हस्ताक्षर कर रही है। गीता ठाकुर अपने पद की गरिमा को ताक पर रखकर रुपयों की वसूली कर रही है।

 

हमे यह भी जानकारी मिली है के गीत ठाकुर के कार्यालय पहुंचने का समय 10:00 बजे का है, पर जिला कार्यालय अधीक्षक होने के बावजूद दोपहर 1:00 बजे से पहले कार्यालय नहीं पहुंच पाती, साथ ही गीता ठाकुर अपना कार्य करने के लिए अपने साथ एक निजी गैर सरकारी सहयोगी अपने खर्च में रखी हुई है जो इनके प्रत्येक कार्य के फाइल को चेक करने का कार्य करता है तत्पश्चात गीता ठाकुर द्वारा उक्त कार्य को पारित करती है उस गैर सरकारी सहयोगी का नाम तामेश देवांगन है। वह गीता ठाकुर के साथ उसी रूम में बैठता है और पुरे फाइलों को जांच कर मैडम जी को अप्रूवल देता है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सामने बैठे एजेंट से रिश्वत लिया जा रहा है और गिनती कर तजदिक की जा रही है राशि की फिर फ़ाइल को देखा जा रहा है फिर उसमे अपने कीमती हस्ताक्षर कर रही है, सरकारी कार्यालय में इस प्रकार का लेन देन से साफ जाहिर हो रहा है कि पैसा लेकर फ़ाइल में हस्ताक्षर किया गया।

परिवहन विभाग कोरबा में इस प्रकार का कार्य होना कोई बड़ी बात नही है पहले भी कई वीडियो वायरल हुआ है पर अभय दान प्राप्त अधिकारी और कर्मचारी को कोई फर्क नही पड़ता क्योकि जांच लम्बी होती है और कार्यवाई शून्य।

कोरबा परिवहन विभाग में इतनी शिकायत लंबित है जिनका अगर सही और निष्पक्ष जांच किया जाए तो एक बड़ा घोटाला सामने आ सकता है और पैसो का इतना बड़ा लेन देन का खुलासा होगा जिसकी आप कल्पना भी नही कर सकते।

अब देखना होगा कि इस वीडियो में क्या कार्यवाही होती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *