Chhattisgarh

कोरबा – नाबालिक स्कूली छात्रा से अनाचार,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सतपाल सिंह

कोरबा – नाबालिक स्कूली छात्रा से अनाचार,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

कोरबा – दिनांक  22.08.2024 को एक अयस्क बालिका को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसला कर अपनी मोटर साइकिल में ले जा दुष्कर्म करने की सूचना पर थाना कोतवाली कोरबा में दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध किया गया । इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी की तत्परता पूर्वक तलाश प्रारंभ की गई कोरबा शहर के सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदेही आरोपी की पहचान कृष्ण पिता बुधराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सर्ब मंगला शांति नगर स्थाई निवासी ग्राम तिलकेजा थाना उरगा जिला कोरबा के रूप में हुई जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा उसका मोबाइल जप्त किया गया विवेचना जारी है। https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=p0ZtWuG0q23bG30Q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *