Chhattisgarh

कोरबा – दर्दनाक सड़क हादसे में २ लोगों की मौत,ग्रामीणों ने किया चक्काजाa

ओमकार यादव

कोरबा – दर्दनाक सड़क हादसे में २ लोगों की मौत,ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा – जिले के उरगा- कुदुरमाल सड़क में बीते गुरुवार की रात एक ट्रैलर की चपेट में आ जाने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा ग्राम सेमीपाली में चक्काजाम कर शव को मौके से उठाने नही दिया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना लगभग रात्रि 8 बजे की है। ग्राम बरीडीह निवासी दो व्यक्ति उरगा से कुदुरमाल होते वापस बरीडीह जा रहे थे। तभी ग्राम सेमीपाली में एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों बाइक सवार ग्रामीणों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे की खबर जंगल की आग की तरह चारों ओर फैल गई। बड़ी संख्या में घटना स्थल पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए। उन्होंने भारी वाहनों पर इस मार्ग में प्रतिबन्ध लगाने की मांग करते हुए 4 लेन सड़क से उन्हें आवागमन करने के निर्देश की आवश्यकता बताई। ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया।

हादसे की सूचना पाकर उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है,मुआवजा और भारी वाहनों को प्रतिबंध करने की मांग को लेकर देर रात तक चक्काजाम चला। शासन द्वारा मृतक के परिवारों को तात्कालिक २५- २५ हजार की सहायता राशि दी गई।