
कोरबा – तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से जा टकराई,तीन लोग हुए घायल..

कोरबा – जिले के गेवरा क्षेत्र में तेज रफ्तार चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराई। इस घटना में बोलेरो सवार तीन लोगों को चोट आई है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र गर्ग निवासी कोरबा कुसमुंडा में wcpl site incharge हैं । वे मुंशी आनंद दास महंत वैशाली नगर कोरबा और नारायण श्रीवास के साथ चारपहिया वाहन बोलेरो CG 12 BJ 6933 में कुसमुंडा से एस ई सी एल गेवरा तरफ आ रहे थे । इसी दौरान गेवरा में सी ई टी आई के नजदीक बॉलरों अनियंत्रित होने के कारण पेड़ से टकराई । समाजसेवी संतोष सिंह और सुशील गुप्ता पूर्व पार्षद ने एन सी एच हॉस्पिटल पहुंचाया । प्राथमिक उपचार जारी है ।
जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । लिंक पर जाकर देखें घटना स्थल की वीडियो https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=jnHpyhTPfISNoq73