
कोरबा डीटीओ शशिकांत कुर्रे गाड़ी फिटनेस के मांग रहे 3000 : माल वाहक ऑटो संघ कोरबा.. INN24 की खबरों पर लगी मुहर भरष्टाचार का गढ़ बना ज़िला परिवहन कार्यालय
कोरबा : जिला परिवहन विभाग में मालवाहक ऑटो का फिटनेस कराने के एवज में ₹3000 की मांग किए जाने की शिकायत हुई है।
कोरबा मालवाहक ऑटो चालक संघ की ओर से बताया गया कि जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा उन्हें कहा जा रहा है कि अपने ऑटो का डाला निकलवा कर लाओ तभी फिटनेस दिया जाएगा।यदि डाला बॉडी के साथ फिटनेस कराना है तो दीपका जाओ और ₹3000 प्रति मालवाहक आटो खर्च करना पड़ेगा। पुराना बस स्टैंड में मौजूद मालवाहक ऑटो चालकों ने इस तरह से की जा रही मांग को अनर्गल और अनुचित बताते हुए इसकी शिकायत राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं कलेक्टर से करने की बात कही है।