कोरबा – डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गार्डन में जा घुसी,बाल बाल बचे राहगीर
ओमकार यादव

कोरबा – डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गार्डन में जा घुसी,बाल बाल बचे राहगीर

कोरबा जिले के सर्वमंगला मंदिर मार्ग में एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए गार्डन में जा घुसी। बताया जा रहा है कि कनवेरी की ओर से आ रही डीजल टैंकर JH 10 T 7851 सर्वमंगला मंदिर मोड को पार कर सर्वमंगला चौक की ओर जा रही थी,इस दौरान चढ़ाई में चढ़ नहीं पाई और पीछे लुढ़कने लगी और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए गार्डन में जा घुसी। इस घटना में गार्डन में लगे कई पेड़ पौधे टैंकर की ठोकर से धराशाई हो गए वहीं गार्डन में बनाए गए टाइल्स लगे स्लैब भी टूट गए। घटनाक्रम में गनीमत यह बात रही कि आमजन कोई हताहत नहीं हुए, वरना जिस तरह से वाहन लुढ़का कोई भी राहगीर इसकी चपेट में आ सकता था। आपको बता दें कि घटना वाले स्थान पर रेलिंग अथवा किसी प्रकार की सुरक्षा हेतु दीवार नहीं है जिस वजह से डीजल टैंकर सीधे सर्वमंगला गार्डन ने जा घुसी। खबर के साथ साथ यह भी बताते चलें कि भारी धूल डस्ट की वजह से गार्डन की हालत खराब है, इसकी सफाई की ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा जिस वजह से लोगों की गार्डन आवाजाही लगभग बंद हो गई है। नगर प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की विशेष आवश्यकता है। लिंक पर जाकर देखें घटनास्थल की वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=tIjpN4qOZlxbCy57







