कोरबा – डीएवी स्कूल के छात्रों ने सन्नी देवोल की जाट फिल्म की डायलॉग “सॉरी बोल” की तर्ज पर जमकर एक अन्य छात्र से की मारपीट


कोरबा – डीएवी स्कूल के छात्रों ने सन्नी देवोल की जाट फिल्म की डायलॉग “सॉरी बोल” की तर्ज पर जमकर एक अन्य छात्र से की मारपीट

कोरबा – मां बाप के लाडले सपूत आजकल स्कूलों में पढ़ने कम हॉलीवुड बॉलीवुड की डायलाग बाजी और मारपीट करने में ज्यादा ही रुचि लेते हैं। इसका ताजा उदाहरण कोरबा के डीएवी स्कूल के छात्रों द्वारा आपस में मारपीट की घटना की वायरल वीडियो से मिलता है। बताया जा रहा है की डीएवी स्कूल के 10वीं के स्टूडेंट की तीन-चार छात्रों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी।वजह फैमिली पर किए कमेंट को लेकर बताया जा रहा है। वहीं मारपीट की इस घटना की वीडियो भी बनाया गया है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि 4 से 5 लड़के एक छात्र को लात-घूसों से पीट रहे हैं और बार बार सॉरी बोल बोल कर अकेले छात्र पर थप्पड़ पे थप्पड़ बरसा रहे हैं। फिलहाल, इस मामले में किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मारपीट करने वाले लड़कों की पहचान में जुटी है। यह पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के हेलीपैड इलाके का है।