ChhattisgarhKorba

कोरबा – ट्रक ट्रेलर मालिक सेवा समिति का विशाल स्वैच्छिक रतदान शिविर, 12 जून को जश्न रिसोर्ट में होगा आयोजित

सतपाल सिंह

हीरो दुपहिया वाहनों के अधिकृत विक्रेता

कोरबा – ट्रक ट्रेलर मालिक सेवा समिति का विशाल स्वैच्छिक रतदान शिविर, 12 जून को जश्न रिसोर्ट में होगा आयोजित..

A little step school for kids

कोरबा -जिले के ट्रक ट्रेलर मलिक सेवा समिति द्वारा आगामी 12 जून 2025 को कोरबा राताखार मार्ग पर स्थित जस्ट रिसोर्ट में विशाल सुरक्षित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ट्रक ट्रेलर मालिक संघ के अध्यक्ष जीतू महंत ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में सिकलिन व थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए किसी भी समय निशुल्क रूप से रक्त उपलब्ध कराना है। उन्होंने जश्न रिसोर्ट में आयोजित रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने अपील की है। उन्होंने आगे बताया कि इस शिविर में दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर एवम साथ ही साथ गरीब बच्चों को कॉपी पुस्तक भी ट्रक ट्रेलर मालिक संघ द्वारा वितरित किया जाएगा।

नशे में धुत युवक – युवतियों ने देर रात सीएसईबी चौक में मचाया हंगामा….