
कोरबा के जिला न्यायालय परिसर में महिला से हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में जिला न्यायालय परिसर में एक शख्स कुर्सी पर बैठा हुआ है सामने खड़ी महिला उस व्यक्ति से बातचीत कर रही है। इस बीच कुर्सी पर बैठा शख्स खड़ा हो जाता है और महिला को तमाचा जड़ देता है। वह दोबारा हाथ उठाता है इससे पहले महिला भागती है। महिला इस दौरान जमीन पर गिरे दुपट्टे को उठाते नजर आ रही है। महिला पर शख्स दोबारा हमला करता है।
इसके बाद तीसरा व्यक्ति पहुंच जाता है जो समझाइश देकर उस शख्स को शांत कराने का प्रयास कर रहा है। इस पूरे मामले में सिविल लाइन थाना में पदस्थ एएसआई राकेश गुप्ता ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है मामले की विवेचना की जा रही है। बरहाल सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।