
कोरबा – जिओ टावर में चढ़ा युवक, कूदने की कोशिश,पुलिस को दी गई सूचना
कोरबा – जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रावण भांटा में आज रविवार की दोपहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, यहां जिओ के टॉवर में रावण भांटा निवासी कर्ण चौहान चढ़ गया और कूदने की कोशिश करने लगा, आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठी हो गई। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में युवक ने यह कदम उठाया। कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। हालांकि मौके पर पहुंचे युवक के परिजन एवं मुहल्ले वासियों के द्वारा समझाइश देने पर युवक थोड़ी देर बाद टॉवर से नीचे उतर आया,जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।





