
कोरबा: घर के आंगन में खड़ी बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
कोरबा जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सीसीटीवी फुटेज लगे होने के बाद भी शातिर बदमाश चोरी की वारदातों को अंजाम देने में कतरा नहीं रहे हैं। ऐसे ही एक और चोरी की घटना सामने आई है जिसमें चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बाइक चोरी करते वक्त दो चोर कैमरे में साफ नजर आ रहे हैं। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां सीतामढ़ी रेस्ट हाउस के पीछे दो चोर घर के आंगन पर रखें बाइक को चोरी कर फरार हो जाते हैं। जो कि यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वही बाइक मलिक बंटी चौहान ने इसके शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वही आसपास के लगे और भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।