कोरबा – गणतंत्र दिवस पर आकर्षक और रंग बिरंगी रोशनी ने नहाया सर्वमंगला चौकी
ओमकार यादव

कोरबा – गणतंत्र दिवस पर आकर्षक और रंग बिरंगी रोशनी ने नहाया सर्वमंगला चौकी
कोरबा – 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वमंगला चौकी को भव्य रूप से सजाया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
चौकी भवन को तिरंगे रंगों की जगमगाती लाइटों, देशभक्ति से जुड़े आकर्षक सजावट से सुशोभित किया गया था। इस सजावट ने पूरे वातावरण को देशप्रेम से भर दिया।इस शानदार सजावट का कार्य चौकी प्रभारी वैभव तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। पुलिसकर्मियों ने कई दिनों की मेहनत से कोतवाली को इस विशेष अवसर के लिए तैयार किया।रात के समय जब रोशनी पूरी तरह से जगमगा उठी, तो चौकी का दृश्य अत्यंत मनमोहक दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना की। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस द्वारा की गई यह अनूठी पहल युवाओं और आम नागरिकों में भी देशप्रेम की भावना को मजबूत करती है। यह सजावट पुलिस के अनुशासन और देशभक्ति के जज्बे को भी दर्शाती है। आपको बता दें ए एस आई वैभव तिवारी द्वारा सभी देश भक्ति के आयोजनों और सांस्कृतिक अवसरों पर ऐसे कार्य किए जाते है,जो समाज में अच्छी पुलिसिंग को प्रदर्शित करती है।



































