Chhattisgarh

कोरबा – कोहड़िया क्षेत्र में हो रहे अवैध धर्मांतरण के विरोध में बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, जताई कड़ी आपत्ति

सतपाल सिंह

 

कोरबा – कोहड़िया क्षेत्र में हो रहे अवैध धर्मांतरण के विरोध में बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, जताई कड़ी आपत्ति

बजरंग दल गुरुघासीदास प्रखंड द्वारा कोरबा जिले के कोहड़िया क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे सुनियोजित अवैध धर्मांतरण गतिविधियों के विरोध में आज CSEB चौकी में एक ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण की घटनाओं को न केवल धार्मिक आस्था पर आघात, बल्कि राष्ट्र विरोधी गतिविधि करार दिया।

ज्ञापन सौंपने के पश्चात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि —

 “हम किसी भी कीमत पर धर्मांतरण नहीं सहेंगे। यह केवल धार्मिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द से जुड़ा मुद्दा है।”

कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे धर्मांतरणकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में शांति व सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्कता से कार्य करे।

बजरंग दल का यह भी कहना है कि —

हिंदू समाज को धर्मांतरण के कुचक्र से बचाने हेतु संगठन निरंतर जनजागरण करेगा।हर हिंदू के साथ संगठन मजबूती से खड़ा है।जो भी संगठन या व्यक्ति हिंदू समाज को भ्रमित कर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहा है, उनके विरुद्ध संगठन हर स्तर पर संघर्ष करेगा।

बजरंग दल गुरुघासीदास प्रखंड ने कोरबा पुलिस प्रशासन को चेताया है कि यदि इन गतिविधियों पर शीघ्र नियंत्रण नहीं किया गया, तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

प्रमुख रूप से उपस्थित कार्यकर्ता:

राज नारायण गुप्ता जी जिला सह मंत्री विहिप,नेमी चंद प्रखंड बलोपासना प्रमुख, आदि बजरंगी उपस्थित रहेबजरंग दल गुरुघासीदास प्रखंड, कोरबा (छ.ग.)