Korba

कोरबा कॉफी प्वाइंट मार्ग में हादसा,30 फीट खाई में गिरी कार

सतपाल सिंह

कोरबा कॉफी प्वाइंट मार्ग में हादसा,30 फीट खाई में गिरी कार

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा – घुमने के लिए कॉफी प्वाइंट पहुंचे एक परिवार की कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। घटना के दौरान कार सवार सभी 4 लोग सुरक्षित बच गए। जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा क्षेत्र से एक परिवार शनिवार की सुबह कॉफी प्वाइंट पहुंचा था। इस दौरान सुबह लगभग 6 बजे उनकी कार कॉफी प्वाइंट रोड पर घाटी में बेकाबू होकर 30 फीट नीचे खाई में जा गिरकर पलट गई। हालांकि कार का एयर बैग खुलने से उसमें सवार सभी चार लोग सुरक्षित बच गए। राहगीरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। बालकोनगर से कॉफी प्वाइंट होते हुए मार्ग आगे लेमरू की ओर जाता है। पहाड़ी और घाटी वाला रास्ता होने से मार्ग पर अक्सर बाहर से पिकनिक या घुमने आने वाले लोगों की वाहन तेज रफ्तार में होने के कारण बेकाबू होकर खाई में पलट जाती है।