ChhattisgarhKorbaNATIONAL

कोरबा के दो युवकों की महाराष्ट्र में सड़क हादसे में मौत, गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली में जा घुसी स्कार्पियो

सतपाल सिंह

कोरबा के दो युवकों की महाराष्ट्र में सड़क हादसे में मौत, गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली में जा घुसी स्कार्पियो

छत्तीसगढ़ के कोरबा से काम करने महाराष्ट्र पहुंचे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना बीते बुधवार देर रात महाराष्ट्र के बीड जिले में घटित हुई। जहां पांच मजदूर एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर कोरबा से महाराष्ट्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। उनकी स्कॉर्पियो गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में घुस गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मृतकों की पहचान सुशांत प्रसाद केवट (पिता लक्ष्मण प्रसाद केवट, पत्ता कुदरी पारा मंदिर चौक, बाकी मोगरा) और सुरेंद्र सिंह उर्फ मोनू (पिता तारा सिंह, जंगल साईड, बाकी मोगरा) के रूप में हुई है। इस हादसे में सनी चव्हाण, विशाल शाबू और राजा यादव घायल हुए हैं, ये सभी भी बाकी मोगरा के ही निवासी हैं। सुशांत प्रसाद और सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सनी चव्हाण, विशाल शाबू और राजा यादव को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवकों ने फोन पर कोरबा में अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही उनके गृह क्षेत्र बाकी मोगरा में हड़कंप मच गया। महाराष्ट्र पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें एंबुलेंस से कोरबा के लिए रवाना किया। शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे जब मृतकों के शव बाकी मोगरा पहुंचे, तो उनके घरों के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा थे। आज शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। घायलों को भी एंबुलेंस से कोरबा लाया गया है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।