Chhattisgarh

कोरबा के एस एस प्लाजा कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, पद्मनी ज्वेलर्स सहित कई दुकान आग की चपेट में

सतपाल सिंह

कोरबा के एस एस प्लाजा कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, पद्मनी ज्वेलर्स सहित कई दुकान आग की चपेट में

Jas

कोरबा शहर के मध्य स्थित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स एस एस प्लाजा में आज सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरे प्लाजा में धुआं फैल गया और कई दुकानें इसकी चपेट में आ गए।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, पद्मिनी ज्वैलर्स और बालाजी स्टील सहित अन्य दुकानों को सर्वाधिक नुकसान होने की आशंका है। आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है, 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने का काम कर रही है।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। फिलहाल, पांच दमकल वाहन आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। आग की तीव्रता अधिक होने के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है।

दमकलकर्मी आग को आसपास की दुकानों तक फैलने से रोकने के लिए लगातार पानी की धार छोड़ते हुए घेराबंदी कर नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत और अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है। आग लगने के बाद प्लाजा परिसर और आसपास के इलाकों में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय व्यापारी और दुकानदार अपनी अन्य दुकानों को बचाने के लिए सामान बाहर निकालने में जुटे रहे। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट-सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी अधिक होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है तथा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।