Chhattisgarh

कोरबा केंद्रीय विद्यालय में मासूम से अत्याचार, शिक्षिका पर मारपीट, धमकी और अनैतिक हरकत का आरोप — परिजनों ने पुलिस,कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार 

सतपाल सिंह

कोरबा केंद्रीय विद्यालय में मासूम से अत्याचार, शिक्षिका पर मारपीट, धमकी और अनैतिक हरकत का आरोप — परिजनों ने पुलिस,कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दूसरी कक्षा के मासूम छात्र शौर्य श्रीवास के साथ शिक्षिका चंचल मैडम द्वारा मारपीट, धमकी और अनैतिक हरकत करने का सनसनीखेज आरोप लगा है।

पीड़ित के पिता संजू श्रीवास ने जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर और दर्री थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत के मुताबिक, 14 अक्टूबर को चंचल मैडम ने बच्चे पर चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिए। गाल और कान सूज गए, लेकिन स्कूल प्राचार्य ने शिकायत सुनना जरूरी नहीं समझा। यही नहीं — 17 अक्टूबर को छुट्टी के बाद बच्चे को वैन से उतारकर फिर मारा गया और धमकी दी गई कि अगर घर में बताया तो “भविष्य बर्बाद कर दूंगी।”

परिजनों का आरोप है कि शिक्षिका पूर्व में भी बच्चे के साथ अनुचित छेड़छाड़ कर चुकी है, जिससे बच्चा भयभीत है और स्कूल जाने से इनकार कर रहा है।

अब सवाल यह है — क्या शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों को बचाएगा या न्याय दिलाने आगे आएगा?