कोरबा (कुसमुंडा ) ग्रामीण ने अचानक देखा सांप तो डंडे से पीटकर मारा, थोड़ी देर बाद खुद की भी गई जान..
सतपाल सिंह

कोरबा (कुसमुंडा ) ग्रामीण ने अचानक देखा सांप तो डंडे से पीटकर मारा, थोड़ी देर बाद खुद की भी गई जान..

कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कपाटमुडा में रहने वाले ४० वर्षीय जयपाल पटेल की सांप काटने से मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात घर में सो रहे जयपाल पटेल ने अपने आसपास एक जहरीले करेत सांप को देखा,जिसे पहले डंडे से मारकर घर के बाहर फेंक दिया,फिर सोने चला गया,सुबह उसे बेचैनी होने लगी, आनन फानन में डायल ११२ को कॉल किया गया, परन्तु डायल ११२ के आने से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
पूरे घटनाक्रम में सांपों के जानकार और स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख से बात की गई उन्होंने मृत परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि इस घटना में यह प्रतित होता हैं मृत व्यक्ति को सोते समय सांप ने काटा होगा पर common Krait जिसको हिंदी में घोड़ा करैत बोलते हैं उसके काटने पर दर्द और निशान का पता नहीं चलता जिसके कारण व्यक्ति को पता ही नहीं चला होगा पर जब नजर पड़ी तो सांप को मारने के पश्चात वो संभवतः सो गए,हो सकता हैं सुबह तक जहर पूरी तरह फैल गया हो जिसके फलस्वरूप व्यक्ति की मौत हो गई, समय रहते अगर वो थोड़ा जागरूक होकर अस्पताल पहुंच गए होते तो शायद जान बच गई होती।