Chhattisgarh

कोरबा कलेक्टर को हटाने पूर्व गृहमंत्री ने खोला मोर्चा,तबादला नहीं हुआ तो धरने पर बैठने की चेतावनी

सतपाल सिंह

कोरबा कलेक्टर को हटाने पूर्व गृहमंत्री ने खोला मोर्चा,तबादला नहीं हुआ तो धरने पर बैठने की चेतावनी

कोरबा – पूर्व गृहमंत्री व आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टर के स्थानांतरण की मांग को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार व भाजपा प्रदेश संगठन को आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है।

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने अपने ही भाजपा की सरकार व प्रशासन के विरुद्ध धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है। जिससे राजनितिक गलियारों में हलचल मच गई है। श्री कंवर कलेक्टर के विरुद्ध भ्रष्टाचार और व्यक्ति विशेष को टारगेट कर दुर्भावनापूर्ण संवैधानिक अधिकार का दुरूपयोग कर लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाने के प्रयास का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री निवास के एक सचिव का संरक्षण मिल रहा है। इसलिए सरकार के काम काज पर सवाल उठाना लाजिमी है। ननकी राम कंवर ने कहा कि उनके द्वारा शिकायत करने पर उनसे जुड़े क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व व्यक्ति विशेष को टारगेट में लेकर व्यक्तिगत कांग्रेस से जुड़े लोगो से शिकायत लिखवाकर नोटिस भेजना इनकी नीति है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्त्ता का राईस मिल सील करवा दिया। कनकी में एक कार्यकर्त्तानिजी भूमि में बने बाउंड्रीवाल को तोड़वाकर उनके पेट्रोल पम्प को सील करवा दिया गया। उनके कार्यकाल में 40000 स्व सहयता समूह की महिलाओं के साथ अरबों रुपए की ठगी हुई, लेकिन किसी भी पीड़िता का कोई सहयोग व मदद कलेक्टर ने नहीं की। मलगांव व रलिया में करोड़ों रुपए का फर्जी मुआवजा बनाया गया, लेकिन दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे कलेक्टर को सरकार ने कोरबा से अन्यत्र नहीं हटाया तो वे शासन प्रशासन के विरुद्ध धरने पर बैठेंगे। श्री कंवर ने तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए मुख्यमंत्री सहित भाजपा प्रदेश संगठन, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, पुलिस मुख्यालय रायपुर को नोटिस भेज दिया है।