Chhattisgarh
कोरबा – कलम बंद, काम बंद, विद्यालय बंद, कार्यालय बंद, छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कोरबा का राज्य व्यापी आंदोलन जारी
सतपाल सिंह
कोरबा – कलम बंद, काम बंद, विद्यालय बंद, कार्यालय बंद, छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कोरबा का राज्य व्यापी आंदोलन जारी..
छत्तीसगढ़ में अधिकारी और कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य व्यापी आंदोलन पर हैं, जिसके चलते शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन द्वारा ‘कलमबंद-कामबंद, तालाबंद’ का आव्हान किया गया है, जिससे सरकारी सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा है। प्रमुख मांगों में मोदी गारंटी लागू करने पर जोर दिया जा रहा है। इस हड़ताल के कारण न केवल सरकारी कार्यालय, बल्कि स्कूलों में भी शिक्षक नदारद रहे, जिससे शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित हुईं। फेडरेशन के बैनर तले यह चौथे चरण का आंदोलन है, जिसमें जिले भर के सभी विभागों के हजारों अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए हैं।