कोरबा – इंदिरा नगर में विस्थापन की समस्या पर जोहार पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा द्वारा पीड़ितों से मुलाकात और सहयोग का आश्वासन
सतपाल सिंह
प्रेस विज्ञप्ति,जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी,छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना,कोरबा, छत्तीसगढ़,दिनांक: 22 दिसंबर 2025

कोरबा – इंदिरा नगर में विस्थापन की समस्या पर जोहार पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा द्वारा पीड़ितों से मुलाकात और सहयोग का आश्वासन
कोरबा जिले के रेल्वे लाइन इंदिरा नगर, फोकट पारा बस्ती क्षेत्र में रेल्वे प्रशासन द्वारा 250 परिवारों को मकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया है, जिससे लगभग 1000 से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं। ये परिवार पिछले 50-60 वर्षों से इस क्षेत्र में निवास करते आ रहे हैं और कोरबा नगर निगम में टैक्स व बिजली बिल भी पटाते आ रहे है अब अचानक रेल्वे द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद लोग विस्थापन डर से सहमे हुए है और इस समस्या से जूझ रहे हैं। पीड़ित परिवारों ने लिखित रूप से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से मदद की गुहार लगाई है।

इस गंभीर मुद्दे पर आज दिनाँक (22 दिसंबर 2025) को संगठन के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवारों से इंदिरा नगर, फोकट पारा जाकर उनकी समस्याओं को सुना और समझा। पीड़ित लोगों के साथ इंदिरा नगर, दुर्पा रोड, कोरबा के ठाकुरदिया मंदिर के सामने आयोजित बैठक में जिला और खंड स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पीड़ितों से विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रभावित लोगों की व्यथा को ध्यान में रखते हुए संगठन ने उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और आगे की कार्रवाई के लिए योजना बनाई गई।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना हमेशा छत्तीसगढ़ के आम जनमानस के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाएगा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
उक्त बैठक में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, छ्त्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला संयोजक नवल साहू, जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, जिला महामंत्री राकेश सूर्यवंशी जेसीपी महिला जिला महासचिव प्रेरणा कुर्रे, सुनीता खूंटे, सूर्य देव, कन्हैय्या, राधे बालको खड़ अध्यक्ष संदीप चौहान उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव सेनानी ओम मानिकपुरी सूर्या सहित संगठन के जिला व खण्ड के दर्जनों पदाधिकारी सेनानी उपस्थित रहे ।





