कोरबा – आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत नगर पालिक निगम क्षेत्र में आज 05 जून को विशेष अभियान… छूटे हुए लोगों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड…

कोरबा नगर पालिक निगम में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान चलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रो में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएसओ आरएचओ, आयुष्मान आपरेटरो एवं च्वाइस सेंटरों (कामन सर्विस सेंटरो) में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस क्रम में नगर पालिक निगम कोरबा में आज दिनांक 05 जून 2023 को विशेष अभियान चलाकर छुटे हुए परिवार के लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके तहत नगर पालिक निगम अंतर्गत सभी शहरी स्वास्थ्य केन्द्रो, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, मेडिकल कॉलेज कोरबा एवं च्वाईस सेंटरो के माध्यम से शिविर/भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगें। शिविर स्थल पर हितग्राहियों को लाने के लिये क्षेत्र के मितानीन को जिम्मेदारी दी गई हैं। जिले में छुटे हुये हितग्राही ऐसे है जो अब तक आयुष्मान कार्ड नही बनवाये है, वे नियत तिथि को आयुष्मान कार्ड पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिये हितग्राही नजदीक के मितानिन/स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा च्वाईस सेंटर (कामन सर्विस सेंटरो) एवं जिला चिकित्सालय/सामु.स्वा.केन्द्र/प्राथ.स्वा.केन्द्र/उपस्वा. केन्द्रो तथा पंजीकृत निजी चिकित्सालय में आवश्यक दस्तावेज राशनकार्ड एवं अपडेटेड आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवा सकते है जिसका निशुल्क पीव्हीसी कार्ड राज्य स्तर से हितग्राही को उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त केन्द्रो एवं च्वाईस सेंटरो में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु मना करने अथवा नगद राशि की मॉग करने पर इसकी शिकायत 104 न. पर कर सकतें है।

        योजना से संबंधित अधिक जानकारी, समस्या निवारण अथवा शिकायत के लिये हेल्प लाईन टोल फ्री नम्बर 104 अथवा 1455 में किसी भी वक्त संपर्क किया जा सकता है इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा शासकीय एवं निजी पंजीकृत अस्पताल में उपस्थित होकर आयुष्मान मित्र से संपर्क किया जा सकता है।

         आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले में 46 शासकीय चिकित्सालय एवं 17 निजी चिकित्सालय पंजीकृत है। इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के द्वारा सभी शहरी मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया गया कि जिले में छूटे सभी परिवारोें व सदस्यों का शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। 

अपील – अतः सभी जिलेवासियों से अपील है कि आपके नजदीकी मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा च्वाईस सेन्टरों ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंजीकृत निजी चिकित्सालय में उपस्थित होकर परिवार के सभी सदस्यो का पृथक-पृथक आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराकर प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख तक का एवं अन्य गंभीर बीमारियो हेतु मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत 20 लाख का उपचार लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *