

कोरबा – आधी रात घर में घुसकर, धारदार हथियार की नोक पर लूट..

कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत भुसड़ीपारा मोंगराबस्ती में स्कूल के पीछे सोना बाई अपने बेटा-बहू के साथ निवासरत है, जिसके घर में रात करीब 12 से 1 बजे के बीच दीवार फांदकर तीन नकाबपोश बदमाश घुसे। उन्होंने कमरे में सो रही सोना बाई को उठाकर उसके गले में हसिया रखकर जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे कमरे में जहां बेटा-बहू सो रहे थे, उसके दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद महिला से पैसे के बारे में पूछने लगे। घर में बड़ी रकम नहीं होने की बात कहने पर उन्होंने कमरे को खंगाल लिया, जहां पेटी में 55 सौ रुपए मिले। वे महिला का मोबाइल और उक्त नकदी रकम लेकर वहां से भाग निकले। इस दौरान बाहर से बाइक के चलने की आवाज आई। सोना बाई के चिल्लाने पर पड़ोसी पहुंचे तो लूट की घटना का पता चला। दरवाजे पर लगे ताला को तोड़कर बेटा-बहू को बाहर निकाला गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








































