ChhattisgarhKorba

कोरबा – अस्पताल जाने निकला ठेका कर्मी हुआ लापता, पुलिस को दी गई सूचना..

ओमकार यादव

कोरबा – अस्पताल जाने निकला ठेका कर्मी हुआ लापता, पुलिस को दी गई सूचना..

Jas

कोरबा – जिले सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुरी से बीते शनिवार की रात लगभग 10 बजे कोरबा अस्पताल जाने निकला युवक अस्पताल नहीं पहुंचा,परिजन कई स्थानों पर ढूंढ ढूंढ कर थक गए, जिसके बाद उन्होंने सर्वमंगला चौकी में इसकी सूचना दी है। दरअसल हरदीबाजार क्षेत्र अंतर्गत बोईदा निवासी चंद्रशेखर मरार पिता गंगा राम उम्र लगभग 32 वर्ष जो कि कुसमुंडा के नीलकंठ कंपनी में ठेका मजदूर है, अपनी गर्भवती पत्नी के प्रसव हेतु कोरबा के एक अस्पताल आया हुआ था,जहां बच्चा होने के उपरांत वह घूमने के लिए सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुरी आया हुआ था, सोनपुरी में उसके साथी ठेका कर्मी निवास करते है। उनसे मिलने के बाद वह रात 10 बजे कोरबा अस्पताल जाने निकला परंतु वह ना अस्पताल पहुंचा और ना ही अपने घर। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। आसपास अपने परिचितों में काफी ढूंढने के बाद सर्वमंगला पुलिस को सूचना दी गई है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से लापता युवक की पतासाजी की जा रही है। हम भी हमारे न्यूज के माध्यम से लोगों से अपील करते हैं कि यह युवक जहां कही भी दिखाई दे अथवा इसके संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो अपने नजदीकी थाना अथवा सर्वमंगला पुलिस या इन नंबरों में संपर्क करें – राज पटेल 7974813723, देसू पटेल 6265104388

Oplus_16908288

Oplus_16908288
Oplus_16908288