Chhattisgarh
कोयला श्रमिक संघ (सीटू)मनेंद्रगढ़ केंद्रीय चिकित्सालय में हुआ सक्रिय…
जिला एमसीबी से सतीश गौतम
“मनेंद्रगढ सेंट्रल हॉस्पिटल के यूनियन वेरीफिकेशन में हुई गड़बड़ी”
मनेंद्रगढ़:–विनय कुमार साहू सेंट्रल हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ हैं।एवं श्रमसंघ सीटू के सचिव हैं।वार्ता में उन्होंने बताया कि वर्तमान में सेंट्रल हॉस्पिटल के यूनियन वेरिफिकेशन में व्यापक गड़बड़ी हुई है जिस पर उन्होंने आपत्ति की और आपत्ति के पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुई प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लिया एवं सभी श्रमसंघों को वार्ता के र्लिए पत्र जारी किए
श्रमसंघ सीटू के सचिव साहू जी ने यह भी बताया कि अब मनेंद्रगढ़ सेंट्रल हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वो सदैव तत्पर रहेंगे।