

कोयला मंत्री पहुंचे छत्तीसगढ़, गेवरा खदान का करेंगे दौरा….
केंद्रीय कोयला व खान मंत्री भारत सरकार जी किशन रेड्डी बीते बुधवार की रात छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन, एसईसीएल निदेशक मंडल एवं सीवीओ उपस्थित रहे।
केंद्रीय कोल मंत्री आज कल विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा का दौरा करेंगे तथा एसईसीएल की समीक्षा बैठक करेंगे एवं संध्या रायपुर में खनन उद्योग के स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद करेंगे। एसईसीएल की मेगा परियोजना गेवरा में आज केन्द्रीय कोयला व खान मंत्री किशन रेड्डी का दौरा होने जा रहा है। वे साढ़े 5 घंटे तक गेवरा में रहेंगे। इस दौरान वे खदान का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों की बैठक लेंगे। कोयला मंत्री के दौरे को देखते हुए एसईसीएल प्रबंधन अलर्ट मोड पर है। खदान में निरीक्षण की तैयारियां मुकम्मल की जा रही है।
केंद्रीय कोल व माइंस मंत्री जी.किशन रेड्डी गुरूवार को जिले के प्रवास पर होंगे। वे प्रातः 11 बजे गेवरा कोल माइंस का निरीक्षण करेंगे और अपरान्ह 3:30 बजे एसईसीएल के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। शाम 4:30 बजे कोरबा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।कोयला मंत्री के दौरे को उत्पादन के लिए काफी अहम माना जा रहा है। जिले की तीनों मेगा परियोजनाएं गत वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी। खदानों के सामने भूमि संकट बना हुआ है। माना जा रहा है कि कोयला मंत्री के दौरे के दौरान उक्त विषयों पर विचार मंथन कर निराकरण का प्रयास होगा। गेवरा माइंस में मंत्री के आगमन को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। चौक चौराहों बाग बगीचों को सजाने में एसईसीएल गेवरा प्रबंधन जुटा हुआ है। वर्तमान में एसईसीएल गेवरा दीपका में डिपार्टमेंटल उत्पादन दिनों दिन घटते जा रहा है। वहींआउटसोर्सिंग में लगी कंपनियों और उनके कर्मचारी उत्पादन में बड़ी भागीदारी निभा रहे हैं। मेगा माइंस के उत्पादन लक्ष्य से पिछड़ने का कारण भू विस्थापितों का बार-बार आंदोलन और विस्थापन में गतिरोध भी है। भूविस्थापित परिवारों को भी कोयला मंत्री के दौरे से बड़ी उम्मीदें हैं