कोयपाल मे सैकड़ो ग्रामीणों ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ ली पार्टी की सदस्यता – नरेन्द्र भवानी
कोयपाल मे बेकार सड़क की समस्या मुलभुत सुविधा की समस्या से नाराज ग्रामीण ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ - नरेन्द्र भवानी
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24.आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने बताया की पार्टी की सदस्यता अभियान के तहत यह अभियान ग्राम कोयपाल पहुंचा जहां जहां सैकड़ो ग्रामीणों ने पार्टी सदस्यता ग्रहण करते हुवे पार्टी का हाथ थामा !*
वही ग्रामीणों ने गांव मे मिलने वाले मुलभुत समस्या का भी जिक्र करते हुवे पेयजल की समस्या एवं खराब सड़क का समस्या को सामने रखें जिसके बाद भवानी ने कहा मुलभुत सुविधा प्राप्त करना हमारा हक अधिकार और सरकार जिम्मेदार अधिकारी इस विषय को ध्यान रखना चाहिए आगामी कुछ ही दिनों मे ग्रामीणों के साथ मुलभुत सुविधा का अधिकार अच्छे सड़क निर्माण की मांगो को लेकर जल्द ही जनपद सी. ई. ओ. से मुलाक़ात समस्या का निवारण करने का करेंगे प्रयास
मुख्यरूप से उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, दंतेवाड़ापूर्व महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लता नाग, सुदरू नाग, नरेन्द्र कश्यप, गांधी नाग, सोनी, दयमती दास, गुरुवारी, मोती, रामवाती, सुरेखा दास एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे !