Trending News

कोमोडो ड्रैगन और अजगर में हुई जानलेवा Fight, ड्रैगन से लिपट गया सांप, जानवर ने जबड़े में भरा Python का मुंह और फिर…

सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े किस्से और वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो हैरान कर देने वाले होते हैं. इस समय एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें एक बड़े अजगर और कोमोडो ड्रैगन को एक दूसरे से लड़ते हुए देखा जा सकता है. हम यहां जो वायरल वीडियो शेयर कर रहे हैं उसमें दोनों के बीच जबरदस्त फाइट नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहा है कि कोमोडो ने अजगर को खथरनाक तरीके से जकड़ लिया है और उसकी गर्दन को बुरी तरह से काट लिया है. अजगर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया हो.

https://www.instagram.com/reel/CprmxCRJDyZ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4c17d1c4-8183-44ed-b5d9-f99f63dd53f6

वीडियो को कई कमेंट्स मिले हैं. कोमोडो ड्रैगन और अजगर की फाइट का ये वीडियो देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- “मुझे यकीन है कि मिस्टर ड्रैगन ने इसे जीत लिया है”. दूसरे ने लिखा, “कोमोडो ड्रेगन शक्तिशाली हैं लेकिन वह जिस स्थिति में था उसे देखें.” तीसरे ने लिखा, RIP पायथन.

एक यूजर ने लिखा. “मैं सांप के चेहरे के भावों को देखते हुए पछतावा महसूस कर रहा हूं. अपने स्वयं के खराब फैसलों से उसकी आंखों में गहरी चोट है. जिसने लड़ाई में अपना सब कुछ दे दिया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *