कोण्डागांव पुलिस ने किया महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी आशिष कोर्राम को गिरफ्तार

मिलन राय inn24 न्यूज़
> कोण्डागांव पुलिस ने किया महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी आशिष
कोर्राम को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर ।
जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार भा०पु० से० के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोरते के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी आशिष कोर्राम को दिनांक 02.10.2023 को गिरफ्तार किया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार कि प्रार्थिया अपनी छोटी बहन के साथ दिनांक 01.10.2023 को सरगीपाल पारा कोण्डागांव का गणेश विसर्जन का जुलूस को देखने के लिये को देखने गये थे, प्रभात चौक सरगीपाल के पास जुलूस पहुंचा था उसी समय सरगीपाल पारा का लडका आशिष कोर्राम आया और प्रार्थिया की छोटी बहन को बुरी नियत से छेड़खानी करने लगा. तब प्रार्थिया व गवाह इशान ठाकुर को आरोपी आशिष कोर्राम के द्वारा अश्लील गाली गलोच कर हाथ मुक्का एवं पत्थर से फेंककर मारकर चोट पहुंचाया व जान से मारने की धमकी दिया कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 341/2022 धारा 354,294,323,506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी आशिष कोर्राम पिता गोविन्द कोर्राम उम्र 20 वर्ष जाति गांडा निवासी सरगीपाल पारा कोण्डागांव को गिरफ्तार किया गया, तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।