कोटा: हाइटेंशन तार के नीचे कोयला डिपो, ट्रेलर जला, करंट से ड्राइवर की मौत
बिलासपुर: हाइटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रेलर में आग लग गई और ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के समय गाड़ी कोल डिपो में कोयले का डस्ट खाली कर रही थी। घटना दो दिन पहले कोटा थाना क्षेत्र में हुई और अब इसका वीडियो सामने आया है। ग्राम अमाली में शुभ कार्पोरेशन के नाम पर कोल डिपो संचालित है। जहां कोयले का भंडारण होता है। दो दिन पहले ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 ईपी 8001 का ड्राइवर राजेंद्र श्याम पिता फूल सिंह (28) कोयले का डस्ट लेकर डिपो में खाली करने आया था। ट्राॅली से डस्ट को गिराने उसने लीवर स्टार्ट किया। ऊपर जाते ही ट्राली हाइटेंशन तार से छू गई और करंट लगने से ड्राइवर राजेंद्र श्याम स्टेयरिंग से नीचे गिर गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। जिस जगह शुभ कार्पोरेशन कोल डिपो संचालित है, वहां ऊपर से 33 केवी हाइटेंशन तार गुजरी है। डस्ट खाली करते समय ड्राइवर तार नहीं देख पाया और लीवर दबा दिया। ट्रेलर टिकरापारा मेघा पति कांति अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है।
इस मामले को दो दिन तक कोटा पुलिस ने दबाकर रखा। केवल मर्ग कायम किया है। किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है। अब थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा कह रहे हैं कि मामले की जांच होगी और जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।