कोंडागांव में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े धूम धाम से मनाया गया।

कोंडागांव में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े धूम धाम से मनाया गया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगम्बर साहब का जन्म दिवस कोंडागांव मुस्लिम समाज के द्वारा हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया निसमे कोंडागांव जामा मस्जिद से जुलूस निकल कर पूरे शहर में गश्त करते हुए वापस जामा मस्जिद में पहुंच कर परचम कुशाई की गई जामा मस्जिद के इमाम मो. समीम रिजवी द्वारा परचम कुशाई कर देश के लिए अमन शांति और देश की तरक्की की दुआ मांगी गई।तथा एक दूसरे से गले मिल कर लोगों ने ईद की बधाई दी।
वही इन सब कार्यक्रम के बाद मुस्लिम समाज के बच्चों को इनाम तकसीम किया गया ।
इस मौके पर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मो.याशीन सचिव इरसाद खान,हाजी उमर मेमन, मो.सकुर खान,सय्यद हाजी कादर,इमरान मेमन,इशरार अहमद,नियाज़ अहमद, अब्दुल गफ्फार,मो.सकील, रहीम खान,परवेज खान,हाजी यूसुफ रिजवी, मौलाना सलमान रिजवी,मौलाना तबारक रिजवी। सहित समाज के सभी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *