कोंडागांव -बहीगांव क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा से होना पड़ रहा वंचित भगवान भरोसे स्वास्थ्य केन्द्र
*बहीगांव क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रख भगवान भरोसे जीने मरने को छोड दिया गया है*
केशकाल | केशकाल तहसील के बहीगांव और आसपास क्षेत्र के लोगों को जिन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहीगांव से उपचार की सुविधा सुलभ हो जाया करता था तथा राष्ट्रीय राजमार्ग -30 एवं अन्य मार्ग पर गाहे बगाहे होने वाले आकस्मिक दुर्घटना के शिकार हो जाने वालों को प्राथमिक उपचार मिल जाया करता था ।
परन्तु स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक भर्राशाही के चलते पिछले कई महिनों से डाक्टर विहीन हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – बहीगांव में प्राथमिक उपचार भी नसीब नहीं हो पाता ।
क्योंकि अस्पताल मे पदस्थ ईकलौते डाक्टर को सा.स्वा.केंद्र केशकाल में संलग्न करके रख लिया गया है। जिससे अस्पताल डाक्टर विहिन ह गया है । अस्पताल को डाक्टर विहिन करने के सांथ अस्पताल के ईकलौते फार्मसिस्ट को भी केशकाल अस्पताल मे ही संलग्न कर लिया गया है। एम.बी.बी.एस. डाक्टर को बहीगांव से केशकाल संलग्न करने के सांथ बहीगांव के आर्युवौदिक चिकीत्सक को भी सिंगनपुर संलग्न कर दिया गया है । वंही बहीगांव अस्पताल मे पदस्थ ईकलौती महिला आर. एम . भी लम्बे अवकाश पर चली गयी है ।
डाक्टर न रहने से पूरे क्षेत्रवासियों को थक हारकर मजबूरी वश सिरहा – गुनिया – पुजारी के शरंण मे जाना पड रहा है नहीं तो भगवान भरोसे जीना – मरना पड रहा है।
स्वास्थ्य सेवा से बहीगांव क्षेत्रवासियों को वंचित रखने से उपजने वाली समस्या परेशानी और जानलेवा संकट पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा यथाशीघ्र राहत भरा निर्णय नहीं लिया गया तो क्षेत्रवासी अचानक आंदोलित होकर सडक पर उतर जायें तो कोई आश्चर्य नहीं क्योंकि जिस तरह से स्वाथ्य विभाग सुलभ स्वास्थ्य सेवा को छिनकर सुविधा सेवा से वंचित रखने का काम किया गया है उससे क्षेत्रवासियों में रोष ब्याप्त है जो कभी भी विष्फोटक स्वरूप धारंण कर सकता है |