
कोंडागांव जिला के माकड़ी ब्लाक मीरमिंडा में किया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की आदमकद मूर्ति का अनावरण
****************************
कोंडागांव जिला के माकड़ी ब्लाक मीरमिंडा में किया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की आदमकद मूर्ति का अनावरण
****************************
आज दिनांक 23अप्रैल को कोंडागांव जिले के मकड़ी ब्लॉक ग्राम मीरमिंडा के सीबो दास जी जिनकी उम्र 70 वर्ष है जिन्होंने अपने मेहनत की कमाई से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की आदम कद कद प्रतिमा का अनावरण अपने निवास ग्राम मीरमिंडा में करवाया
इस कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे सर्व समाज अध्यक्ष धनसराज टंडन जी
मुख्य अतिथि माननीय
मोहन मरकाम जी विधायक कोंडागांव एवं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी
विशिष्ट अतिथि
सुश्री लता उसेंडी जी भूतपूर्व विधायक कोंडागांव
सम्मानीय लखमू राम टंडन जी 100 गांव सतनामी समाज
नीलकंठ शार्दुल जी संरक्षक सर्व पिछड़ा वर्ग जिला कोंडागांव
उड़ीसा से आए श्री चुन्नीलाल मिर्जा जी
ग्रामवासी एवं सर्व समाज के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे