कोंडागांव कांग्रेस भवन मे हुआ जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारियों का अभिनन्दन

कोंडागांव कांग्रेस भवन मे हुआ जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारियों का अभिनन्दन
कोंडागांव – सावन मास के शुरुआत मे ही कांग्रेस ने जिला कमेटी कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया था इस जम्बो कार्यकारिणी मे स्थाई एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों के साथ कुल 177 पदाधिकारी कमेटी मे हैँ इन सभी का अभिनन्दन कार्यक्रम कांग्रेस भवन कोंडागांव मे आज 22 जुलाई को आयोजित कर स्थाई आमंत्रित सदस्य विशेष आमंत्रित सदस्यों ने सभी नव पदाधिकारियों का सूत माला एवं तिलक चंदन लगाकर मिष्ठान खिलाकर अभिनन्दन किया गया साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए भाजपा की दमनकारी नीतियों का डटकर मुकाबला करने के टिप्स वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिया गया केंद्रीय नेतृत्व से प्राप्त दिशा निर्देश का पालन करने के साथ साथ स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर जनता के मुद्दों को जनता के हितों को ध्यान मे रखकर समय समय पर उठाने की बात कही गयी। अभिनन्दन कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त नव नियुक्त उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष,महामंत्री, संयुक्त महामंत्री, सचिव, सह सचिव, कार्यकारिणी सदस्य के साथ साथ जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम,पूर्व मंत्री पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व विधायक केशकाल संत नेताम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि घोष,झूमुक दीवान,धन्नू मरकाम, महंगू मरकाम,श्रीमती सुकबती मरकाम, वेदवती पोयाम, तबस्सुम बानो, राजेंद्र साहू, सकुर खान, सगीर अहमद कुरैशी, श्रीमती राज मरकाम सहित जिले के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।