कोंडागाँव -कांग्रेस भवन से निकली कांग्रेस सरकार कि भरोषा यात्रा

कांग्रेस भवन से निकली कांग्रेस सरकार कि भरोषा यात्रा

महात्मा गाँधी लालबहादुर शास्त्री को श्रधांजलि अर्पित कर मनाई जयंती

कोंडागांव – सुबह 08 बजे कांग्रेसजन स्थानीय कांग्रेस भवन मे एकत्रित होकर महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर क़े छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंत्री मोहन मरकाम एवं जिलाध्यक्ष झूमुक दिवान द्वारा उनके कार्यों को मौजूद जनों क़े बिच साझा किया साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस क़े दिशा निर्देश पर कांग्रेस सरकार कि भरोषा यात्रा कांग्रेस भवन से निकलकर पलारी डोंगरीगुड़ा बफना चिपावंड मालगांव अमरावती बीजापुर होते हुए अनतपुर पहुंची जहाँ पर मंत्री मोहन मरकाम कि मौजूदगी मे हजारों कि संख्या मे मौजूद जनों क़े मध्य सभा को सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दिवान जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल सांसद प्रतिनिधि चन्दर बघेल बिंगू कश्यप ने कहा आज भरोसे कि यात्रा लेकर कोंडागांव से माकड़ी ब्लॉक अनतपुर पहुंची इस यात्रा मे शामिल समस्त कांग्रेसजन यात्रा क़े माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार कि योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रहे रहे हैँ छत्तीसगढ़ कि कांग्रेस सरकार ने जनता क़े हितों को ध्यान मे रखकर कार्य किया है इसीलिए आज भरोसे क़े साथ भरोसा यात्रा निकाल रहे हैँ 15 सालों मे भाजपा ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया कांग्रेस कि सरकार ने पौने पांच साल मे जनता क़े भरोसे क़े अनुरूप काम किया है गरीब किसान मजदूर युवा महिला बेरोजगार सभी क़े हितों का समुचित ध्यान रखा है आगामी चुनाव मे पुनः कांग्रेस कि सरकार स्थापित करने के लिए आपके आशीर्वाद कि जरूरत है कोंडागांव विधानसभा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश मे विकास कि गति निरंतर जारी रहेगी मंत्री मोहन मरकाम ने कहा परम् पुज्य महात्मा गाँधी जी लाल बहादुर शास्त्री जी क़े सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी क़े हम सिपाही हैँ कोंडागांव विधानसभा क़े किसी भी गांव पारा टोला को हमने विकास से दूर न रहे ऐसा प्रयास किया है यह प्रयास आगे भी जारी रहेगी छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल कि अगुआई मे कांग्रेस पार्टी कि सरकार ने काम क़े मामलों मे भारत मे प्रथम मुख्यमंत्री का दर्जा हासिल किया है यह सब आपके आशीर्वाद का नतीजा है पुनः कांग्रेस पार्टी कि सरकार बनाकर विकासशील प्रदेश को विकसित प्रदेश क़े रूप मे बदलने मे सहयोग करेंगे। इस भरोसे कि रैली मे भारी संख्या मे कॉंग्रेसी कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *