केसीसी के छात्रों का बीसीए/डीसीए में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम

कोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्ध कोरबा कम्प्यूटर कॉलेज (केसीसी) पूर्व से ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाला महाविद्यालय रहा है। बी.सी.ए. एवं डी.सी.ए. में “केसीसी” का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम है। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने परिश्रम तथा लगन से “केसीसी” का नाम एक बार फिर कोरबा शहर में रोशन किया है। समिति के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के निर्देशक राजेश अग्रवाल ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी है एवं छात्र-छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इसी तरह मेहनत कर अपने सपनों को पूरा करें । महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि बी.सी.ए. में राकेश कुमार 76.78% प्रथम , हीतिका साहू 72.04% द्वितीय एवं शादिया खातुन ने 70.22% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। डी.सी.ए. से निखिल कुमार 67.38% प्रथम , प्रिया बघेल ने 66.75% द्वितीय एवं जीतेश कुमार केंवट ने 63.25% अंको से तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बीसीए में शामिल सभी परीक्षार्क्षी शत-प्रतिशत उत्तीर्ण होकर संस्था एवं अपने परिजनो का नाम रोशन किया है तथा डीसीए में लगभग 90% छात्र अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया है।
बीसीए अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त राकेश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय केसीसी को देते हुये कहा कि केसीसी का नाम पढ़ाई के लिए जाना जाता है एवं डीसीए में प्रथम स्थान प्राप्त निखिल ने अपनी सफलता में खुशी जाहिर करते हुये हए कहा कि यहाँ के शिक्षक, अध्यापन पद्धति के कारण मुझे यह सफलता प्राप्त हुर्ह है। राकेश कुमार, हीतिका साहू, शादिया खातुन, निखिल कुमार, प्रिया बघेल एवं जीतेश कुमार केंवट इन सभी छात्रों ने एक स्वर में केसीसी के अध्ययन, अध्यापन पद्धति, कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय की सुविधा एवं समय-समय पर शिक्षकों का मार्गदर्शन के कारण यह मुकाम हासिल हुआ। इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं केसीसी परिवार के सदस्य रीना लहरे, शहजादी सिद्दिकी, सुरभि बिसवास, मेधा सोनी, रूपाली जाटवर, सुरभि राठौर, अंचल अग्रवाल, बालीदास महंत, ईरविन ईनेश कुमार, ऋषि शर्मा, उमाकांत कैवर्त एवं शिव प्रसाद निर्मलकर ने सफलता का श्रेय महाविद्यालय प्रबंधन एवं निर्देशक को दिया।