केसरवानी महिला समिति चांपा ने मनाया रंगपंचमी पर्व और होली मिलन कार्यक्रम
केसरवानी महिला समिति चांपा ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ रंगपंचमी पर्व और होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता महेंद्र गुप्ता के निवास स्थान पर मनाया
सभी सदस्यों ने भगवान राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर फूल और गुलाल अर्पित कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, और रंग पंचमी होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारा भारत देश पर्व, त्यौहार, के साथ संस्कृति और संस्कारों का देश है हमारे सभी पर्व जीवन की एकरसता, और नीरसता को कम करते हैं होली रंगों का रंगों का पर्व तो है ही साथ ही होली रंग के साथ उमंग भी लाती है और वातावरण में न ई तरंग घोल उल्लास बिखेर देती है रंगोत्सव का यह पर्व हर्ष, उल्लास के साथ ही प्रेम और भाईचारे और सद्भावना के रंग में रंग कर सभी को खुशियां बांटने का संदेश देता है इस पवित्र भावना कोअपने जीवन में अपनाकर पर्व के संदेश को सार्थक करना चाहिए सभी महिलाओं ने जल बचाओ अभियान को सफल बनाने हेतु एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर फूलों की होली खेली तत्पश्चात स्वल्पाहार कर होली के कविता, अंताक्षरी, गीत,गाकर एक मिनट गेम खेलकर होली गीत में डांस कर कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती शांता गुप्ता,रेखा, क्षमा,अलका, मीनू, मंजू, अनुपमा, सुशीला, मधुलिका, प्रमिला, रिंकी, प्रियंका, मनीषा, सरिता, प्रीति,तृप्ति, कुमारी बाई, दिव्या,आशी, मीठी, मौली, अवि शामिल हुए सचिव रेखा केसरवानी ने आभार व्यक्त किया.