
केशकाल:- अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम के तहत वन अधिकार मान्यता पत्र एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया
केशकाल:- केशकाल विधानसभा के बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत निवासरत ग्रामीणों को अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम के तहत वन अधिकार मान्यता पत्र एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया
केशकाल:- केशकाल विधानसभा के बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत निवासरत ग्रामीणों को अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम के तहत वन अधिकार मान्यता पत्र एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कलगांव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों मौजूदगी में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम के हाथों से कुल 317 पात्र लाभार्थियों को वन अधिकारी मान्यता पत्र बांटा गया है। जिसमें ग्राम कौंदकेरा 20, कोपरा 76, चिंदलह 6, सलना में 38 समेत अन्य ग्रामों के ग्रामीणों को वन अधिकार मान्यता पत्र बांटा गया है।
इस दौरान वि.स उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी एवं परंपरागत निवासियों के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए पहल की गई है यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि बस्तर के सभी विधायकों ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग किया था कि जल्द से जल्द सभी पात्र हितग्राहियों को अधिकार पत्र दिया जाए। परिणामस्वरूप बस्तर के निवासियों की जल जंगल जमीन की मांग पूरी हुई है। पूरे प्रदेश में कोंडागांव जिले के सर्वाधिक हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र बांटा गया है। इससे पहले भी केशकाल विधानसभा के 500 से अधिक ग्रामीणों को वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण किया जा चुका है। तथा आज भी यह अभियान जारी है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को यह अधिकार पत्र मिले ताकि हमारे विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सके। इस दौरान सरपंच फिरंगी मरकाम, हीरालाल नेताम, जयलाल नाग, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार सुशील भोई समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्राशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।